1981 से भी पहले से मनायी जा रही है पं. राजकुमार शुक्ल की जयंती
आज भी लोगों से पंडित राजकुमार शुक्ल को लोगों से रूबरू कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं उनके नाती श्री रबि भूषण जी। लेखक: एस एन शर्मा/ पटना जब पंडित राजकुमार शुक्ल की जन्म तिथि सन 1981 में पटना के मसहूर परिसर रवीन्द्र भवन में बडे ही धूम धाम से मनाई गई थी। उस ऐतिहासिक मौके पर मुख्य...