हर तूफान से निकल आने का जज्बा महिलाओं में
सरिता शर्मा/ मुजफ्फरपुर महिलाओं में हर तूफान से निकल आने का जज्बा होता है, या यूँ कहें कि हर दरिया से बाहर निकल आने की क्षमता होती है! फिर ब्रेकअप कोई बडी़ चीज तो नहीं? बात उन दिनों की है जब मैं अपनी बडी़ बहन के पास कर्नाटक (मार्च 2004-नवम्बर 2004) गई थी! बहन के पड़ोस में एक तमिल ब्राह्मण...