65 सदस्यों का हमारा विशाल परिवार, पर बंटवारा नहीं
एडवोकेट राकेश शर्मा/ गोपालगंज मैं लेखक नहीं हूँ परन्तु संपादक राय तपन भारती भैया के प्रोत्साहन से अभिभूत होकर यह लेख जीवन वृतांत के रुप में आपको समर्पित कर रहा हूं।मेरा गांव बिहार में गोपालगंज जिले का बंगालखांड नामक गांव है जो अपनी बिरादरी का एक छोटा-सा कस्बा है। इसी गांव में हमारे एक ही खानदान के लगभग 10-15 घर हैं। मेरे दादा स्व जमादार...