राजकुमार शुक्ल की आदमकद प्रतिमा पटना में लगे
नील आंदोलन के अगुवा की स्मृति को यादगार बनाने की मांग को लेकर 10 अप्रैल को पटना शहर में एक पदयात्रा निकाली गई मनन गोस्वामी/पटना बिहार के चंपारण में नील आंदोलन के अगुवा और महान स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल की स्मृति को यादगार बनाने और चंपारण आंदोलन के शताब्दी समारोह पर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उचित सम्मान देने की मांग...