You are here
ब्रह्मभट्ट नारी शक्ति को दीजिए सम्मान India 

ब्रह्मभट्ट नारी शक्ति को दीजिए सम्मान

प्रियंका राय – पटना

सुयोग्य महिलाओं के विषय में हमें सूचनार्थ करें, यह सभी के लिये गौरवान्वित पल होगा

Priyanka Royनिश्चित ही महिला इस सृष्टि की सबसे सुन्दर कृति तो है ही, साथ ही एक समर्थ अस्तिव भी है।
जहाँ नारी की पूजा होती वहीं देवता बसते हैं। सामाजिक जागरूकता की बात जहाँ आती है वहां महिला वर्ग की प्रधानता भी स्वतः लौकिक होती है। उसके सहयोग के बलबूते ही समाज तरक्की की राह पर दौड़ता है। नारी ने समय समय पर भिन्न-भिन्न रूपों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
18 दिसम्बर 2016 के होने वाले सम्मेलन के लिये स्मारिका तैयार की जा रही है जिसमे कर्मठ व सुयोग ब्रह्मभट्ट महिलाओं के संकलन को प्रस्तुत करने की योजना है। इस संकलन का उद्देश्य है उन महिलाओं का अभिवादन करना जिन्होंने लीक से हटकर चलने का प्रयास किया।
मुझे अपार हर्ष है, *पटना मंथन 2016* इस अभिलेखागार के निर्माण में अगुआ बन रहा है।
अंततः एक सवाल आखिर इन नामों को क्यों दर्ज किया जाए !!
अंशतः इसलिए ताकि उनके कार्यों की महत्ता जानी और मानी जा सके, वे इतिहास के गर्त में गुमनाम होकर न रह जाएं। उन महिलाओं को जिन्होंने अपने विविध प्रयासों से न सिर्फ अपनी छाप छोड़ी बल्कि, जो महिलाओं के बृहत्तर समुदाय के संघर्षों एवं अकांक्षाओं का विशेष रूप से प्रतिनिधित्व किया।
आप स्वजनों से अनुरोध है की इस परिपेक्ष्य ऐसी सुयोग्य महिलाओं के विषय में हमें सूचनार्थ करें।
यह हम सभी के लिये गौरवान्वित पल होगा।
पर, यह रचना फोटो के साथ होनी चाहिए। आप यह सामग्री श्री राय तपन भारती जी या श्री शंकर मुनि राय जी या श्रीमति रेखा राय जी को भेजें जो संपादक मंडल में हैं।
हमारा ईमेल पता है brahmbhattworld@gmail.com

Related posts

Leave a Comment