जब डॉ मदन भट्ट जी की आँखें छलछला गईं
लखनऊ में डॉ मदन भट्ट जी को 1090 सेवा के office में आमंत्रित किया गया था। आपसबों को बता दूँ की 1090 फोन सेवा UP में महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा है, जिसमें पुलिस महिलाओं को परेशान करने वालों से तुरन्त और सख्ती से निबटती है। डॉ भट्ट ने वहाँ बड़े ध्यान से बारीकियाँ समझी और बहुमूल्य सुझाव भी दिए।
देवरथ कुमार/ नवी मुंबई
आपमें से अनेक लोग King George Medical University (KGMU) लखनऊ के Vice Chancellor डॉ. मदन भट्ट जी से परिचित होंगे। आपकी बेटी सुश्री Niharika Bhatt, IPS ने हम सबका मान बढाया है।
लखनऊ में आज डॉ मदन भट्ट जी को 1090 सेवा के office में आमंत्रित किया गया था। आपसबों को बता दूँ की 1090 फोन सेवा उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा है, जिसमे पुलिस महिलाओं को परेशान करने वालों से तुरन्त और सख्ती से निबटती है। डॉ भट्ट ने वहाँ बड़े ध्यान से बारीकियाँ समझी और बहुमूल्य सुझाव भी दिए। 1090 के कार्यालय का भ्रमण करने के दौरान डॉ भट्ट ने वहाँ काम कर रही लड़कियों से बात की और जिस तरह की शिकायतें पूरे प्रदेश की महिलाओं से मिलती हैं, उसे सुनकर प्रोफेसर भट्ट भावुक हो गए और उनकी आँखें छलछला आयीं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने बताया था कि 1090 बहुत अच्छा काम कर रहा है लेकिन 1090 के आफिस में आये बिना समझ पाना मुश्किल है कि हमारे समाज के लिए कितनी उपयोगी है 1090।
एक आईपीएस बेटी के पिता और स्वयं केजीएमयू के वाईस चांसलर प्रोफेसर श्री भट्ट साहब की छलछलाई आँखों ने बता दिया कि भट्ट साहब कितने कोमल हृदय और बेहतरीन इन्सान हैं ईश्वर सदैव उनपर कृपा बनाये रखें।
आप सबों को जानकर खुशी होगी कि डॉ मदन भट्ट जी के बारे में ये उद्गार उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी के हैं। आप हमारे गौरव हैं भट्ट साहब।
(लेखक मुंबई में आयकर अधिकारी हैं। वे मूलत: बिहार के ब्रह्मभट्ट हैं)
Comments by Bhatt community members on facebook group: