मंथन में भेंट और मिलन हुई वह दिल में छाप छोड गई
मंथन 2016-अद्भुत समागम
आप सभी को प्रणाम, नमस्कार।
————————
Rakesh Sharma

मंथन की अद्भुत सफलता का साक्षी मैं भी रहा।मैनें जो अनुभव किया उसकी कल्पना नहीं की थी। इस भाग दोड के युग में जिसप्रकार सोशल मिडीया यानी ब्रह्मभट्टवर्ल्ड के अह्वान पर पर मंथन 2016ने जेहन पर जो तस्वीर ला दिया वह अविस्मरणीय रहेगा।सर्वप्रथम मैं उनलोगों से मुखातिब होकर बताना चाहूंगा जो सोचते होंगें की इससे क्या मिला।
सर्वप्रथम पुरे मंथन आयोजन टीम को बधाई देते हुए जिसमें एक नाम नहीं है कहना चाहूँगा की आप सभी को कोटी कोटी धन्यवाद।बहुत लोग अपने बेटा बेटी के शादी जैसे अवसर को नहीं संभाल पाते और लोग उसमें सैकडों खामिया गिना देते हैं परन्तु जिसतरह से हमारे महानुभवों में ज्ञान ज्योति एवं ध्रमेंन्द्र भाई साहब ने अपने टिम में संजीव और विपुल भाई को लेकर जो तैयारी की और उसमें महती भूमिका एल पी राय साहब ने निभायीऔर जो निर्देशक के रुप में भुमिका राय तपन भारती जी की रही उसमें किसी को खोट निकालने का मौका तक नहीं मिला और इन सभी सुखद पलों को समाज के सामने लाईव प्रस्तुति करने में गोस्वामी बन्धुवों की सराहना न की जाय तो बेमानी हो जायेगी। आप सभी को पुन:कोटी कोटी धन्यवाद।