नूरचक : बिजली से रौशन हुआ एक और गांव
Dharmendra Kumar at Nurchak , Paliganj, Patna.
——————————————————-

जी हाँ, पटना जिले का नूरचक ग्राम। मैं भी इसी गावँ का रहनेवाला हूँ। यहाँ पहली बार ग्रामीणों और यहाँ के नव निर्वाचित युवा उप मुखिया श्रीभगवान भट्ट के अथक मेहनत और प्रयास से अंततः बिजली पहुंची।
लम्बे समय से प्रयासरत ग्रामीणों के लिए ये वर्ष खुसगवार रहा। सड़क और बिजली जैसी दोनों मूलभूत सुविधाएँ इस वर्ष यहाँ उपलब्ध हो गई। हालाँकि, सरकार की प्रतिबद्धता भी को भी धन्यवाद अवश्य ही देना चाहिए । पिछले एक वर्ष में राज्य के कई स्वजातीय गावँ यथा भरथुआ,बिरम परसा ,ढेलहारि अदि गाँव भी इस कड़ी में जुड़ चुके हैं।
चलिए, देर आये, दुरुस्त आये। नियमित रूप से गावँ में रहने वाले हमारे ग्रामीणों को भी अब आधुनिक सुविधाएँ मिल पायेगी।
बच्चों की शिक्षा और अन्य दैनिक जरूरतें पूर्ण हो पाएंगी।
मैं मेरी ओर से श्रीभगवान भट्ट और मेरे समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ और विकास पथ पर अनवरत गतिमान रहने की शुभकामनाएं भी।