You are here
समाज से दूर हो रही नई पीढ़ी के लिए जिम्मेवार कौन? India Maharashtra 

समाज से दूर हो रही नई पीढ़ी के लिए जिम्मेवार कौन?

Brahmbhattworld की परिचर्चा

Deorathक्या हमारी नई पीढ़ी नित्य अपने समाज से दूर हो रही है? कहीं इसके लिए जिम्मेदार हम तो नहीं ?
ऐसा देखा जाता है की युवा पीढ़ी (नवयुवक और नवयुवतियाँ) समाज की बातों से खुद को दूर रखते हैं। कई बार यह भी देखा गया है की यदि समाज के लोग कभी उनके घर किसी कारणवश जाते हैं, तो उनका व्यवहार अपने लोगों के प्रति बहुत ही बेरुखी भरा होता है।

दूसरी परिस्थिति यह है कि जब किन्हीं स्वजन के यहाँ कोई समारोह होता है तो उसमें नई पीढ़ी के लोग नहीं के बराबर शामिल होते हैं। ऐसा भी देखा गया है कि जब माता-पिता अपने बच्चों को समाज के लोगों से मिलवाना भी चाहते हैं तो आज की युवा पीढ़ी बड़ी मुश्किल से मिलने को तैयार होती है। अगर मिल भी गए तो उनका व्यवहार ऐसा होता है कि माता पिता नजारा देखकर शर्मिन्दा हो जाते हैं। आखिर इस स्थिति के कारण क्या हो सकते हैं? हमें अपने अंदर झांकना चाहिए।

\आप सब इस पर अपने विचार खुले दिल से रखें।मैंने ऐसा भी देखा है कि जो व्यक्ति सारी जिंदगी समाज और लोगों से दूर रहा रिटायरमेंट के बाद जब उन्हें कोई याद नहीं करता, तब वो समाज की ओर रुख करता है। पर पूरी जिंदगी समाज से दूर रहने के कारण यहां भी लोग उन्हें नहीं अपनाते। इस विषय पर आपकी क्या राय है? आप बिना किसी का नाम बताए यहाँ उदाहरण भी दे सकते हैं। आपके विचारों से उनको लाभ हो सकता है जिनके बच्चे अभी छोटे हैं।

Related posts

Leave a Comment