जूडो में दीक्षा अखिल को मिला गोल्ड मेडल
जूडो में गोल्ड मेडल मिला पत्रकार अखिलेश अखिल की बेटी दीक्षा अखिल को दिल्ली स्टेट में
आपमें से कई पत्रकार Akhilesh Akhil को जानते होंगे। वे भरथुआ निवासी हैं और दिल्ली में पत्रकारिता करते हैं। गांव के रिश्ते में मेरे भाई लगते हैं। अखिलेश ईमानदार पत्रकारिता के प्रति हमेशा समर्पित रहे। अखिलेश इस ग्रुप के मेंबर भी हैं।
उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर आज शाम लिखा- मैंने तो कभी गोल्ड मैडल नहीं पाया। लेकिन मेरी बड़ी बेटी चीकू [दीक्षा अखिल] गोल्ड मैडल की बरसात कर रही है। आज फिर चीकू को दिल्ली स्टेट जुडो फेडरेशन की तरफ से गोल्ड मैडल मिला। अब तक 12 मैडल। चीकू डीयू से जियोग्राफी से बीए-आनर्स कर रही है। चीकू के दादा ,दादी और चाचा चाची और भाइयो को उसपर गर्व है। चीकू की सफलता से हम माँ-पिता की आंखें भर आयी। मेरी बेटी को आपका आशीर्वाद चाहिए। मैं भी दीक्षा को आशीष दे रहा हूं। आप भी उसे मुबारकबाद दीजिए।



Keep it up…Congratulations
Ashish Sharma Bahut bahut badhai
दीक्षा को उनकी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई, आशीर्वाद और ढेर सारी शुभकामनाएं







Ajay Rai Bahut bahut badhai beta






Good.morning. bhai.sahab

ऐसे ही इनको सारे मेडल मिलते रहे जिससे अपने समाज के साथ “भरथुआ” गांव का नाम रौशन हो सके ।
हम सभी इनके उज्ज्वल और प्रभावशाली भविष्य की कामना करते हैं ।…See more
सादर !
hai.meri. Good.morning. friend
