क्या रिश्तेदारों को पटना मंथन का आमंत्रण भेजा ?
क्या आपने अपने रिश्तेदारों को पटना मंथन का आमंत्रण भेजा ताकि वे अपनी जगह समय पर रिजर्व करा सकें

हम अच्छा इंतजाम कर सकें इसके लिए प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये का निबंधन शुल्क जमा करें बैंक आफ इंडिया में
-पटना की ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड आयोजन समिति ने चौतरफा रायशुमारी के बाद वाटिका प्रीमियर होटल 18 दिसम्बर रविवार को दिन भर के लिए बुक कर लिया।
आयोजन समिति के सदस्य संतुष्ट हैं कि होटल मैं 250 से 300 लोगों के लिए पर्याप्त जगह है। वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए भी भरपूर जगह है। यहां होटल पटना के बेली रोड पर दानापुर के पहले आरपीएएफ मोड़ के पास बहुत बड़े भूभाग में है जहाँ आराम दायक व्यवस्था है।
इस होटल के विशाल प्रांगण में Brahmbhattworld का मंथन 2016 आयोजन होगा। देश में पहली बार अपने समाज की ओर से उच्च कोटि का सम्मेलन होगा जहाँ दहेज जैसी कुरीतियों के अलावा युवाओं और महिलाओं को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की बात होगी।
ब्रह्मभट्टवर्ल्ड पटना मंथन में.आने वाले स्वजन यह सूचना अवश्य नोट करें
आप Bank of India की किसी शाखा या नेट बैंकिंग से निबंधन शुल्क भेजें तो हमे उसी दिन एसएमएस से अपना बैंक ट्रांजैक्शन नंबर, अपना नाम और शहर का भी नाम बताएं
——————————-

Bank- Bank of India
Branch-Patliputra branch , Patna
A/c Name : Gyan Jyoti Joint a /c
A/c no. -578620110000150
Branch code : 5786
IFSC code : BKID0005786
-राय तपन भारती,(09899075196), Gyan jyoti (07783097847)
ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड पटना मंथन रविवार 18 दिसम्बर 2016