छोटी पूंजी वाले कारोबार में इनोवेशन का सहारा लें
मैंने पहले की कहा था कि इस वर्ष हम विकास की बात करेंगे। समाज के आरक्षण समर्थक साइट पर बेरोजगार स्वजातियों को रोजगार दिलाने का प्रयास शुरू हुआ है। यह शुभ है इसके और प्रयास होने चाहिए। लेकिन केवल नौकरी खोजना ही रोजगार का एकमात्र विकल्प नहीं है ऐसे युवा जो अल्प शिक्षित हैं या जो व्यवसाय के क्षेत्र में अपना हुनर आजमाना चाहते हैं। उनकी मानसिक तैयारी के लिए मैं अपनी बुद्धि तथा विवेक के अनुसार कुछ लिखने का प्रयास कर रहा हूं। इसी कड़ी में प्रस्तुत है यह लेख माला …..
क्या है नवाचार (इनोवेशन)
प्रमोद ब्रह्मभट्ट / रायपुर
